Tuesday, 11 October 2016

आरती अजमीढ़ जी की

आरती कीजै अजमीढ़ राजा की।
सेवा निरन्तर की अपने प्रजा की॥
महाराज हस्तीजी के घर जाए।
हस्तीनापुर के जनक गए बनाए॥
शरद पूर्णिमा का दिन भाग्यशाली।
मां सुदेशा के घर आयी खुशहाली॥
यशोधरा से जन्मे द्विमीढ़ पुरुमीढ़ भाई।
मैढ़ क्षत्रिय वंश की स्वर्ण ध्वजा लहराई॥
स्वर्णकारी कला का शुरु किया काम।
जिससे गौरवान्वित हुआ समाज का नाम॥
अजयमेरु में एक नगर बसाया।
स्वर्ण बंधुओं के कार्य क्षेत्र को बढ़ाया॥
इस दिन को मनाएं हर समाज के भाई।
करें अर्चना पूजा, बांटे फल-फूल मिठाई॥
समस्त समाज बंधुओं की विनती करें स्वीकार।
अजमीढ़ देव ही करेंगे, हम सब की नैया पार॥
ajmeedh ji ki aarti के लिए चित्र परिणाम

1 comment:

  1. Las Vegas Strip Casinos: What is Vegas Casino? | MJH
    Las Vegas Strip 부천 출장샵 Casinos in Las Vegas: 청주 출장안마 Find out more at MJH, a Las 통영 출장샵 Vegas hotel and casino with more than 1,000 토토 사이트 slot machines, table games, 거제 출장안마

    ReplyDelete